उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
भारतीय विदेश मंत्रालय ने लोकसभा को लिखित जवाब में बताया है कि संयुक्त राष्ट्र (यूएन) का ऐसा कोई सदस्य नहीं है जिसके साथ भारत के राजनयिक संबंध न हों। मंत्रालय ने बताया कि 192 यूएन सदस्य देशों के अलावा 2 यूएन पर्यवेक्षक देशों (होल सी व फिलिस्तीन) और नियू व कुक आइलैंड्स के साथ भारत के राजनयिक संबंध हैं।