उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने निराश्रित, घायल और बीमार पशुओं को ठंड से बचने के लिए गरम कपड़े दिये। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि हमारे समाज का हिस्सा बने हुए हैं और हम पर निर्भर करते हैं, इसलिए मानवीय सम्वेदना के साथ हमें इन बेजुबान पशुओं के स्वास्थ्य और सुरक्षित जीवन जीने के लिए जितना सम्भव हो, मदद करनी चाहिए। सदस्य भूमिका भट्ट शर्मा ने भी आह्वान किया कि आपने घर के आसपास के पशुओं के लिए गरम कपड़े, बोरियां, अलाव या अन्य राहत देने साधन उपलब्ध कराएं जिससे पशु ठंड के इस कठिन मौसम को सहन कर सकें।