उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण 65 घंटे बाधित रही जिसमें गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बीआर अंबेडकर का कथित अपमान भी शामिल है। यह समय बजट सत्र (5-घंटे 37-मिनट) और मॉनसून सत्र (1-घंटे 53-मिनट) की तुलना में सबसे अधिक था। तीनों सत्रों में कुल मिलाकर 71 घंटे से अधिक का समय बर्बाद हुआ।