मध्य प्रदेश के मऊगंज ज़िले में कमरे में रजाई के पास हीटर रखने से बीच रात उसमें आग लग गई जिसके कारण एक 90 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका ललिता तिवारी के पुत्र राजेश तिवारी ने बताया कि रात में आग काफी भड़क चुकी थी और किसी तरह आग को बुझाया लेकिन मां की मौत हो गई थी।