उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
गुजरात के सुल्तान महमूद बेगड़ा को ‘ज़हरीला सुल्तान’ के नाम से जाना जाता था। प्रसिद्ध पुर्तगाली लेखक व यात्री दुआर्ते बारबोसा ने अपनी किताब में लिखा कि बेगड़ा सीमित डोज़ में रोज़ ज़हर का सेवन करते थे और उनके शरीर में ज़हर की इतनी मात्रा थी कि अगर उन्हें कोई मच्छर काटता तो मच्छर की मौत हो जाती थी।