उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
भारतीय डाक में नौकरी सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है. अगर आप भी 10वीं पास कर चुके हैं और ड्राइविंग करना आता है, तो भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए भारतीय डाक ने बिहार सर्कल के तहत ड्राइवर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.भारतीय डाक के इस भर्ती के जरिए कुल 17 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी भारतीय डाक में काम करने के इच्छा रखते हैं, तो 12 जनवरी तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
भारतीय डाक में नौकरी पाने की योग्यता
जो कोई भी भारतीय डाक के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही लाइट और हैवी व्हीकल चलाने का तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए. इसके अलावा मोटर मैकेनिज्म का भी नॉलेज होना चाहिए.