उत्तराखंड डेली न्यूज़ ब्योरो
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में चलाये जा रहे 01 माह के नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निरन्तर रुप से जनपद क्षेत्रान्तर्गत स्कूल, कॉलेजों तथा आमजनमानस के मध्य पहुंचकर अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसी के क्रम में आज दिनांक 23-12-2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल तिलणी, रुद्रप्रयाग पहुंचे, जहां उनके द्वारा छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय स्टाफ के साथ जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमें उनके द्वारा नशे के व्यापक तथा गम्भीर दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। नशे से दूर रहने तथा तथा अपने परिजनों को भी इससे दूर रखने हेतु प्रेरित किया। नशे से दूर रहने तथा निरन्तर खेल एवं अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग करने हेतु बताया गया। इसके साथ-साथ साइबर अपराध के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठग किस प्रकार लोगों को बेवकूफ बनाकर साइबर ठगी कर रहे हैं साथ ही डिजिटल अरेस्ट जॉब व लोन देने के नाम पर होने वाली ऑनलाइन ठगी के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। तत्पश्चात साइबर क्राइम और एंटी ड्रग्स से संबंधित पंपलेट तथा बुकलेट वितरित की गई।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश चौहान, टीचिंग स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं जागरुकता कार्यक्रम में मौजूद रहे।