उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
एफडी में 1-साल के लिए ₹5-लाख निवेश करने पर अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगा। एसबीआई व पंजाब नैशनल बैंक में 1-साल में एफडी में ₹5-लाख निवेश पर ₹5,34,876 (6.80%) बनेंगे जबकि केनरा बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में 6.85% के हिसाब से यह राशि ₹5,35,140 जबकि आईसीआईसीआई (6.70%) में ₹5,34,351 और एचडीएफसी (6.60%) में ₹5,33,826 होगी।