उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
ग्राहक किसी भी खराब क्वॉलिटी की दवा या टीके की शिकायत स्वास्थ्य मंत्रालय के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के पास कर सकते हैं। इसके लिए dci@nic.in या enforcecell.div@cdsco .nic.in पर ईमेल कर सकते हैं। इसके अलावा, 1800111454 पर कॉल करके भी अपनी समस्या रजिस्टर करवा सकते हैं। सीडीएससीओ हर महीने खराब गुणवत्ता वाली दवाइयों की सूची जारी करता है।