उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
मनीकंट्रोल-टीओआई के अनुसार, भारत के सबसे महंगे स्कूलों में धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल शामिल है जिसकी फीस शैक्षणिक सत्र 2023-24 में ₹14-₹20 लाख थी। अन्य महंगे स्कूलों में मसूरी स्थित वुडस्टॉक स्कूल (सालाना फीस ₹17-लाख तक), देहरादून का दून स्कूल (₹14-लाख तक), सिंधिया स्कूल (₹12-लाख तक), गुड शेफर्ड इंटरनैशनल (₹6-₹15 लाख) और मायो कॉलेज, अजमेर (₹6.5-₹13 लाख) शामिल हैं।