उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
बरेली (यूपी) में एक सिपाही की फर्जी हाजिरी और अवैध रूप से छुट्टी लेने के मामले में पांच सिपाहियों को निलंबित किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सिपाही 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक छुट्टी पर रहा व ₹10,000 देकर हाजिरी दर्ज करवाई। बकौल एसएसपी, इसके लिए 4 अन्य सिपाहियों ने अभिलेखों में फर्जी सूचनाएं दर्ज कीं।