उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स की सूची में गौरव चौधरी शीर्ष पर जबकि भुवन बाम दूसरे स्थान पर हैं। बकौल रिपोर्ट, सूची में अमित भड़ाना तीसरे, अजय नागर चौथे और निशा मधुलिका 5वें पायदान पर हैं। वहीं, संदीप माहेश्वरी, खान सर, आशीष चंचलानी, हर्ष बेनिवाल और ध्रुव राठी भी शीर्ष 10 में शामिल हैं।