
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

आरबीआई द्वारा जारी सूची के मुताबिक, जनवरी 2025 में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। इसमें दूसरे-चौथे शनिवार व 4 रविवारों की साप्ताहिक छुट्टियां और 1 जनवरी व 26 जनवरी का राष्ट्रीय अवकाश शामिल है। इसके अलावा, 6 जनवरी (हरियाणा-पंजाब में) को गुरु गोबिंद सिंह जयंती, 14 जनवरी को मकर संक्रांति व पोंगल, 15 जनवरी (असम) को बिहू की छुट्टी रहेगी।