
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

दुनिया में नए साल का सबसे पहले स्वागत करने वाले देशों में पेसिफिक आइलैंड टोंगा, समोआ और किरिबाती हैं जहां नया साल 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे (जीएमटी) या 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होता है। वहीं, हाउलैंड और बेकर द्वीप नया साल सबसे आखिर में 1 जनवरी को दोपहर 12 बजे (जीएमटी) या 5:30 बजे (आईएसटी) मनाते हैं।