उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा आगामी थर्टी फर्स्ट व नववर्ष आगमन के दृष्टिगत जनपद में पर्यटकों के आगमन पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी व एसएसआई राजीव चौहान के नेतृत्व में कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले होटल, ढाबा, धर्मशाला, लॉज आदि की चेकिंग की गई साथ ही सम्बन्धित होटल स्वामियों से वार्ता कर नववर्ष को शान्तिपूर्वक ढंग से मनाये जाने की अपील की गई। शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से होटल, ढाबा,धर्मशाला, लॉज आदि की चेकिंग कर सतत निगरानी की जा रही है।
आम जनमानस सहित जनपद में आने वाले पर्यटकों से अनुरोध है कि पुलिस द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए व्यवस्था बनाये जाने में स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।
किसी भी प्रकार के हुड़दंग या अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।