उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने प्रोग्रेसिव यूनिवर्स औफ एन एल पी के संयुक्त तत्वावधान में समाज सेवकों के लिए एक दिवसीय खास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देशभर से आये प्रतिभागियों को प्रख्यात समाजसेवी मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) ने आधुनिक परिवेश में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कई महत्तवपूर्ण और प्रभावी तरीके बताये, साथ ही समाजसेवा से जुड़ी समस्याएं और उनके समाधान के लिए उपाय भी सुझाये। युवा समाजसेवियों को कई तरह से और कई नवाचार सूझा कर उनका उत्साहवर्धन और प्रेरित भी किया। इस कार्यक्रम में भूमिका भट्ट शर्मा, विभा भट्ट, राहुल भाटिया, सुनिष्ठा सिंह, कुलदीप भारद्वाज और पूनम नौडियाल ने भी प्रतिभागियों के साथ सम्वाद किया और उन्हें प्रोत्साहित किया।