उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
सोमवार को उक्रांद ने भी देहरादून के अतिरिक्त ऋषिकेश, विकासनगर, डोईवाला, मुनि की रेती, हरिद्वार, शिवालिकनगर, रुड़की, लक्सर, काशीपुर, नैनीताल द्वाराहाट, अल्मोडा, गरुड, बागेश्वर, कर्ण प्रयाग, जोशीमठ, रुद्रप्रयाग, एवं श्रीनगर, कोटद्वार, दुगड्डा आदि निकायों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। देहरादून नगर निगम के महापौर के लिए सैन्यबाहुल प्रदेश होने के नाते कैप्टन बीरेंद्र सिंह बिष्ट (सेनि), कोटद्वार महानगर से महेंद्र सिंह रावत, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, ऋषिकेश महानगर से महेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता, श्रीनगर से सरस्वती नेगी, को उम्मीदवार घोषित किया है। उक्रांद का कहना है कि प्रदेश की जनता इस बार भाजपा को कड़ा सबक सिखाएगी और स्वच्छ एवं ईमानदार छवि के प्रत्याशियों को जिताएगी।