उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
हरियाणा के पर्वतारोही नरेंद्र सिंह यादव ने ‘न्यूज़ 24’ को बताया है, “माउंट एवरेस्ट पर के 4 के बाद एक ‘डेड ज़ोन’ है… के 4 से शिखर तक पहुंचने में कई (पर्वतारोहियों के) शव मिलते हैं… इनका इस्तेमाल रूट मार्किंग के लिए होता है।” बकौल नरेंद्र, वह सभी 7 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियां फतह करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय पुरुष पर्वतारोही हैं।