उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
केरल ज्यूडिशियल सर्विसेज़ परीक्षा-2024 में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले यासीन शान मुहम्मद ने बताया है कि स्कूली दिनों में वह औसत से भी नीचे दर्जे के छात्र थे। उन्होंने बताया कि वह एलएलबी की पढ़ाई के दौरान डिलीवरी बॉय का काम करते थे। यासीन ने बताया कि उनकी मां का 19 वर्ष की उम्र में तलाक हो गया था।