उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
पेट्रोलियम कंपनियों ने देशभर में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमत ₹14.50-16 तक घटा दी है और नई कीमतें बुधवार से लागू हो गई हैं। जुलाई-2024 के बाद यह पहली बार है जब कीमतों में कटौती की गई है। दिल्ली में इसकी कीमत घटकर ₹1,804, कोलकाता में ₹1,911, मुंबई में ₹1,756 जबकि चेन्नई में ₹1,966 हो गई है।