उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
गूगल मैप कई बार यूज़र्स को गलत जगह पहुंचा देता है। ‘एबीपी न्यूज़’ के मुताबिक, इसके मुख्य कारण यूज़र व पब्लिक डेटा की गड़बड़ी, जीपीएस सिग्नल की समस्या, मानवीय त्रुटि, पुराना या गलत रूट अपडेट और निर्माण कार्य हैं। इससे बचने के लिए सफर से पहले ऑफलाइन मैप डाउनलोड करना चाहिए और मैप को सैटेलाइट व्यू में रखना चाहिए।