उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
भिवानी (हरियाणा) में बीते दिनों फीस नहीं भर पाने को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के बाद एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाली एक दलित छात्रा ने खुदकुशी कर ली। बकौल परिजन, छात्रा को बकाया फीस के चलते बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा देने से रोका गया था। परिजन ने ‘छात्रा के लिए न्याय’ की मांग की है।