उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
पायलट मोहन तेवतिया ने ‘द लल्लनटॉप’ से बातचीत में बताया है कि पायलट बनने के कोर्स और ट्रेनिंग में ₹60 लाख से ₹1 करोड़ तक का खर्च आता है। अपना पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चलाने वाले तेवतिया ने बताया कि भारत में फ्लाइट के कैप्टन को लगभग ₹8-10 लाख और फर्स्ट ऑफिसर को ₹3 लाख मासिक वेतन दिया जाता है।