उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए विभिन्न स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। अभी सर्वाधिक ब्याज दर वाली स्कीमों में सुकन्या समृद्धि योजना (8.2%), सीनियर सिटीज़न सेविंग्स स्कीम (8.2%), नैशनल सेंविग्स सर्टिफिकेट (7.7%), 5 वर्षीय पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट (7.5%), किसान विकास पत्र (7.5%) और पीपीएफ (7.1%) शामिल हैं।