उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
गाज़ियाबाद क्राइम ब्रांच ने खुद को यूपी मानवाधिकार न्याय आयोग का अध्यक्ष बताकर पुलिस सुरक्षा ले रहे एक 10वीं पास शख्स को गिरफ्तार किया है। शख्स ने बताया कि वह मज़दूरी करता था और क्षेत्रीय नेताओं के संपर्क में आने के बाद उसने फर्जी लेटर हेड छपवाए। बकौल पुलिस, सुरक्षा एस्कॉर्ट के लिए शख्स का लेटर आने पर जांच कराई थी।