उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व विकासखंड अगस्त्यमुनि से आपको बता दे कि मंगलबार को ग्राम पंचायत नाग जगई मै पांडव लीला का भव्य आयोजन के चलते चक्रव्यूह का शानदार मंचन किया गया जिसमे स्थानीय कलाकरो द्वारा अभियन किया गया बता दे ग्राम पंचायत नाग जगाई मे 12 दिसम्बर से पाडव लीला का भव्य आयोजन किया गया वही मंगलबार को पाडव नृत्य का भव्य आयोजन के साथ चक्रव्यूह का शानदार मंचन किया गया चक्रव्यूह मंचन कार्यकम मे बतौर मुख्यतिथि महेश चन्द्र शुक्ला पूर्व प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने शिरकत करते हुए कहा कि इस प्रकार के दैवीय कार्यक्रम करने से क्षेत्र की शुख और शाति और क्षेत्र की खुशहाली देखने को मिलती है। वही हमारी पौराणिक धरोहर और नये जनरेशन के युवाओं को भी सिखने का मौका मिलता है ,चक्रव्यूह मंचन मे जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र की दीशा धियाणियो का मिलन और प्यार प्रेम देखने को मिलता है इस मोके कमेठी के अध्यक्ष अनिल पवार, जिला पचायत सदस्य गणेश तिवारी, किशन अवस्थी, उपाध्यक्ष रजनीश शुक्ला गजेन्द्र सिंह राणा, कुंवर सिंह राणा, व समस्त क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी मौजूद रहे