उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
‘जंप्ड डिपॉज़िट’ स्कैम से यूपीआई यूज़र्स को निशाना बनाया जा रहा है। धोखेबाज़ इस स्कैम में यूपीआई से लोगों के खाते में छोटी राशि जैसे ₹5,000 भेजते हैं और फिर अधिक राशि की विड्रॉल रिक्वेस्ट भेजते हैं। जब यूपीआई यूज़र्स जिज्ञासा में संबंधित ऐप खोलकर पिन डालते हैं तो धोखेबाज़ों की विड्रॉल रिक्वेस्ट अप्रूव होने पर पैसे कट जाते हैं।