उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
शराब डाइयूरेटिक (मूत्रवर्धक) होता है और यह शरीर में बनने वाले ऐंटी-डाइयूरेटिक हार्मोन को कम कर देता है। इससे किडनी अधिक मात्रा में पानी बाहर निकालती है जिससे शरीर डिहाइड्रेट हो सकता है और प्यास लगना, सिरदर्द व थकान जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। शराब के साथ पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से डिहाइड्रेशन का खतरा कम होता है।