उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
कानपुर (यूपी) के बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को रेलवे ट्रैक पर 5-किलो का खाली गैस सिलिंडर मिला। कानपुर में 4 माह पहले भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जब ट्रैक पर रखे गैस सिलिंडर से कालिंदी एक्सप्रेस टकरा गई थी। वहीं, सहारनपुर में भी रेलवे ट्रैक पर मंगलवार रात लोहे के गेट का टुकड़ा मिला था।