उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुलिस लाईन रतूड़ा में साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। परेड अवसर पर जनपद के सभी थाना चौकियों सहित पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिस बल उपस्थित रहा।पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल द्वारा द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण करने के उपरान्त परेड का निरीक्षण किया गया, हल्की दौड़ के उपरान्त सभी संवर्गों के उपस्थित कार्मिकों की अलग-अलग टोलीवार ड्रिल करवाई गई। परेड में उपस्थित कार्मिकों से ड्रिल के सम्बन्ध में व्यवहारिक जानकारी पूछी गयी। साथ ही कार्मिकों से शस्त्राभ्यास करवाते हुए शस्त्रों की हैण्डलिंग व खोलने जोड़ने की कार्यवाही की गयी। सभी को बढ़ती ठंड के दृष्टिगत सर्दी के मौसम में स्वयं का ध्यान रखते हुए कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।परेड अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर, यातायात निरीक्षक सहित जनपद के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी पुलिस कार्यालय की शाखाओं के प्रभारी व अधीनस्थ कार्मिक सहित कुल 85 पुलिस कार्मिक उपस्थित रहे।