उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
प्रयागराज (यूपी) में 13 जनवरी-26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए गंगापुरी महाराज उर्फ छोटू बाबा पहली बार पहुंचे हैं। करीब 3-फीट कद वाले छोटू बाबा एक संकल्प के चलते कथित तौर पर पिछले 32 वर्षों से नहीं नहाए हैं। छोटू बाबा का कहना है कि उनका कद उनकी ताकत है जिसके चलते लोग उन्हें पसंद करते हैं।