उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
योगगुरु रामदेव ने कहा है कि वह 50 वर्षों से बीमार नहीं पड़े हैं। इस दावे पर डॉक्टर जगदीश हिरेमथ ने कहा, “योग स्वस्थ रखता है… लेकिन सभी बीमारियों से इम्यून होना अवास्तविक है।” डॉक्टर संजय गुप्ता ने कहा, “50 वर्षों तक बीमार नहीं होना संभव नहीं… आपात स्थिति में ऐसी कोई होम्योपैथी/आयुर्वेदिक दवा नहीं है जो किसी मरीज़ को बचा सके।”