उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) ने 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी और सुबह 10-दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इस साल परीक्षा के लिए राज्यभर में 1245 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें कुल 2,23,403 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।