उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उक्रांद ने जोर शोर से निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार की शुरुआत कर दी है। मेयर प्रत्याशी व वार्ड नंबर-93 के पार्षद प्रत्याशी ने बनियांवाला अर्काडिया ग्रैंड मैं एक भारी जनसभा की जिसमें महिला मंगल दल, पूर्व सैनिक विकास समिति और भ्राता मंडली के तमाम सदस्य भारी संख्या मैं उपस्थित रहे। स्थानीय जनता ने अपने क्षेत्र की अनेक समस्याओं को उजगार कर यूकेडी प्रत्यासियों के समुख रखा ,जिसमें मुख्यता टूटी हुई सड़कें, जगह-जगह पाइप की लीकेज, नई सड़क बन जाने के बाद जगह-जगह खुदाई, टूटी हुई सिंचाई की नहरें, खराब पड़ी हुई स्ट्रीट लाइट जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई और उक्रांद के मेयर प्रत्याशी कप्तान बिरेन्द्र सिंह बिष्ट को अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। स्थानीय जनता का कहना है ,दोनों राष्ट्रीय दलों के द्वारा यहां पर ग्रामीण क्षेत्र की अनदेखी की गई, जिसके कारण जनता में बहुत आक्रोश है, पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 93 से मोनिका भंडारी ने भी जनता की बातों को सुना और वादा किया कि आप अगर मुझे पार्षद के रूप में जिताते हैं तो मैं आपके ही मार्गदर्शन से इन सभी समस्याओं को सरकार के द्वारा निपटारा कराऊंगी और आपकी बात मैं सरकार तक पहुंचाऊंगी। मेयर प्रत्याशी देहरादून कप्तान बिरेन्द्र सिंह बिष्ट ने जनता से वादा किया कि अगर हमें जनता का पूर्ण समर्थन मिलता है। तो आपसे वादा करता हूं कि आपकी समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए सबसे पहले मैं उन्हीं का समाधान करूंगा। वार्ड नंबर 93 के मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशी चुनें जाने से जनता ने दोनों प्रत्यासियों को समर्थन देने का पूर्ण वादा किया है, तत्परांत वहीं की समिति ने आपस में प्रचार के लिए टीम बनाएं और प्रचार में उतरने का अभियान चलाया। कार्यक्रम के दौरान उक्रांद के स्टार प्रचारक भी उपस्थित रहे।