उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
वरिष्ठ वकील सुधा रामलिंगम के मुताबिक, भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है जो अविवाहित जोड़ों को होटलों में एकसाथ रहने से रोकता हो। उन्होंने बताया, “यह आवागमन की स्वतंत्रता के अंतर्गत आता है… जिसपर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता।” होटल एग्रिगेटर ओयो ने भी इसकी पुष्टि कर कहा है कि ऐसे कपल्स को कमरा देना होटल मालिक/मैनेजर पर निर्भर है।