उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
योगगुरु रामदेव ने सीधा और उल्टा दौड़ने का अपना वीडियो X पर शेयर किया है और उन्होंने अपनी एनर्जी व स्पीड का राज ‘शिलाजीत’ को बताया। एक X यूज़र ने वीडियो पर कमेंट किया, “इतनी तेज़ दौड़ तो आज के कुछ युवा भी नहीं लगा पाते हैं।” एक अन्य ने मज़ाक में लिखा, “बाबा जी को ओलंपिक्स में भेजा जाए।”