उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
इस वर्ष के गणतन्त्र दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाली पुलिस परेड को आकर्षक बनाये जाने हेतु एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन में आज मंगलवार को पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। आयोजित हुई परेड की शुरुआत हल्की दौड़ के साथ प्रारम्भ हुई। तदोपरान्त परेड में उपस्थित कार्मिकों की अलग-अलग टोलीवार ड्रिल करायी गयी तथा परेड सम्बन्धी अभ्यास कराये गये। इस दौरान गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत परेड में सम्मिलित होने वाले कार्मिकों का चयन किया गया। परेड अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक विकास पुण्डीर, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, उपनिरीक्षक स0पु0/प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक दमयन्ती गरोड़िया सहित कुल 120 पुलिस कार्मिक उपस्थित रहे।