उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
झांसी (यूपी) पुलिस ने बीते दिनों गश्त के दौरान एक संदिग्ध शख्स को पकड़ा व जांच में पता चला कि रोहतास (बिहार) पुलिस के सरकारी रिकॉर्ड में उसे 16-साल पहले मृत घोषित किया जा चुका है। बकौल रिपोर्ट्स, शख्स 2008 में लापता हुआ था व उसकी हत्या के मामले में 4 लोग 16 साल से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।