उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
यूपी सरकार ने महाकुंभ मेले में सुरक्षा के मद्देनज़र सेना से ₹7-7 लाख के 5 घोड़े किराए पर लिए हैं। इन घोड़ों के गर्दन में माइक्रोचिप लगी है जिससे इक्वेस्ट्रीयन फेडरेशन ऑफ इंडिया (ईएफआई) को लोकेशन ट्रैक करने में मदद मिलती है। घुड़सवार पुलिस के प्रेम बाबू ने बताया कि इन घोड़ों की कीमत रक्षा मंत्रालय तय करता है।