उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
ज़ीरोधा के सीईओ नितिन कामत ने हाल ही में X पर डेटा शेयर करते हुए बताया कि अहमदाबाद (गुजरात) और मुंबई (महाराष्ट्र) में 80% इक्विटी डिलीवरी ट्रेड्स होते हैं। कामत ने लिखा, “सोचिए, असली पैसा गुजरातियों के पास है।” उन्होंने आगे कहा, “गुजरात में कुल पंजीकृत निवेशकों का केवल 8% हिस्सा है और यह आंकड़ा लगातार घट रहा है।