उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
कुंभ मेले (पूर्ण कुंभ) का आयोजन हर 12 साल में 1 बार प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में किया जाता है जबकि अर्ध कुंभ हर 6-साल के अंतराल पर हरिद्वार और प्रयागराज में मनाया जाता है। जब 12 पूर्ण कुंभ या 144 साल पूरे हो जाते हैं तब महाकुंभ आयोजित किया जाता है। इस साल महाकुंभ प्रयागराज में हो रहा है।