उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
अगर कोई व्यक्ति डाक घर के रिकरिंग डिपॉज़िट (आरडी) खाते में हर महीने ₹5,000 का निवेश करता है तो वह मौजूदा सालाना ब्याज दर 6.7% से 10 साल की अवधि में मैच्योरिटी पर ₹8.54 लाख जुटा सकता है। हालांकि, इस सुरक्षित निवेश खाते के लिए समयबद्ध मासिक भुगतान नहीं करने पर प्रत्येक ₹100 पर ₹1 की पेनल्टी देनी पड़ती है।