उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
पुलिस लाईन रतूड़ा (रुद्रप्रयाग) में हुआ शुक्रवार की परेड का आयोजन*
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री अक्षय प्रहलाद कोंडे द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा के परेड ग्राउन्ड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। परेड द्वारा दी गई सलामी ग्रहण करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ स्वयं भी रनिंग करते हुए सभी को अच्छी फिटनेस के लिये प्रेरित किया गया। परेड के दौरान दौड़, ड्रिल, शस्त्राभ्यास, स्क्वाड ड्रिल आदि का अभ्यास कराया गया। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुलिस में एकता व अनुशासन बनाये रखने व ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं को फिट व स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से परेड का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी थाना, शाखा, पुलिस कार्यालय, पुलिस लाईन के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
आज आयोजित हुई परेड को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित की जाने वाली भव्य पुलिस परेड की तर्ज पर पूर्वाभ्यास किया गया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने परेड के दौरान पायी गयी कई कमियों को दुरुस्त किये जाने तथा आगामी सोमवार से परेड का पूर्वाभ्यास गुलाबराय मैदान में करने के निर्देश दिये गये। इस वर्ष के गणतन्त्र दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाली पुलिस परेड को आकर्षक तथा भव्य बनाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।