उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
देहरादून वार्ड 73 विद्या बिहार में उक्रांद के महापौर प्रत्याशी कप्तान वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने किया निकाय चुनाव कार्यलय का उद्दघाटन, इस दौरान कार्यकर्म में उपस्थिति दल के वरिष्ट नेता आनंद प्रकाश जुयाल ,बहादुर सिंह रावत,जबर सिंह पावेल, महिला प्रदेश अध्यक्ष संतोष भंडारी,महानगर अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत, पार्षद 73 नम्बर वार्ड पंडित सुरेश उपाध्याय, आंदोलनकारी परिषद के संरक्षक नवनीत गुसाईं,प्रवीण गुसाईं,आशुतोष भंडारी,मोहन सिंह रावत,गंगा सिंह बिष्ट,वीरेंद्र दत्त चमोली, कौशल,राकेश कुमार, प्रवीण कुमार,राजू थापा,रवि फोटो स्टूडियो,सोनु कोहली,प्रमोद कुमार,मनीष कुमार,प्रदीप सेनी,सियाराम ,प्रवीण भट्ट,सूरज,गोपाल,श्रीकांत, विश्वनाथ शर्मा,आदि मेयर प्रत्याशी कैप्टन वीरेंद्र सिंह बिष्ट और पार्षद सुरेश कुमार ने मंत्र उच्चारण करके सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया,सभी वक्ताओं ने एक सुर में उक्रांद को भारी मतों से जीत के लिए वोट की अपील की मेयर प्रत्याशी कप्तान वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कई वर्षों से दोनों राष्ट्रीय दल,नगर निगम पर राज करते आ रहे हैं।लेकिन स्थानीय समस्या जस की तस हैं, जब भी निकाय चुनाव होते हैं , तो दोनों राष्ट्रीय दल स्थानीय जनता को जुमलों मैं फंसाकर सता हासिल कर लेते हैं। बिष्ट ने कहा अब स्थानीय जनता दोनों राष्ट्रीय दलों के झूठ फरेब से परेशान हो चुकी है। उन्होंने कहा मुझे स्थानीय जनता पर पूर्ण भरोसा है कि इस बार क्षेत्रिय दल उक्रांद को पूर्ण आश्रीवाद और समर्थन मिलेगा।