उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
दिल्ली को इंद्रप्रस्थ नाम से पांडवों ने बसाया था। ईसापूर्व 50 में मौर्य राजा धिल्लु थे जिनका अपभ्रंश बाद में दिल्ली हो गया। एक कहानी यह है कि राजा धव ने इलाके का नाम ढीली रखा था जो दिल्ली हो गया। दिल्ली के आसपास खुदाई में एक शिलालेख में धिल्लिका का ज़िक्र है और शायद इससे दिल्ली नाम पड़ा होगा।