उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
महाकुंभ मेले में खास दिनों पर होने वाले स्नान को अधिक पुण्यकारी माना जाता है जिसे शाही स्नान कहते हैं। इस दिन प्रमुख अखाड़ों के संत जुलूस के साथ निकलते हैं और डुबकी लगाते हैं। पहला शाही स्नान आज है जबकि दूसरा 14-जनवरी, तीसरा मौनी अमावस्या (29-जनवरी), चौथा वसंत पंचमी, 5वां माघ पूर्णिमा (12-फरवरी) और आखिरी महाशिवरात्रि (26-फरवरी) को होगा।