उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
योगगुरु रामदेव ने ‘बिहारी टार्जन’ और ‘देसी टार्जन’ नाम से मशहूर राजा यादव के साथ दौड़ लगाने का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में रामदेव राजा को कह रहे हैं, “ज़बरदस्त फिटनेस है भाई, प्रकृति और संस्कृति का सत्य हमारे राजा भैया में दिखता है।” वहीं, राजा ने कहा, “हमारी युवाओं से अपील है कि बाहरी चीज़ों से दूर रहें।”