उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
कुछ समय से क्यूआर कोड से जुड़े स्कैम देखने को मिले हैं। यूपीआई पेमेंट के लिए क्यूआर कोड असली है या नकली, यह जानना बेहद ज़रूरी है। पेमेंट से पहले लोगों को दुकान या ओनर का नाम वेरिफाई करना चाहिए। कोड का आकार गड़बड़ होने पर पेमेंट न करें। ईमेल या जंक मेल में आए कोड से स्कैन न करें।