उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार शाम 16 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। कांग्रेस ने मुंडका सीट से धर्म पाल लाकड़ा, किराड़ी सीट से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन सीट से कुंवर कर्ण सिंह, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ को टिकट दिया है। कांग्रेस ने गोकलपुरी से प्रमोद कुमार जयंत को हटाकर ईश्वर बागरी को प्रत्याशी बनाया है।