उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
1 जनवरी 2016 से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हुई थीं। इसके तहत न्यूनतम वेतन ₹7,000/माह से बढ़ाकर ₹18,000/माह किया गया और नवनियुक्त प्रथम श्रेणी अधिकारी का वेतन बढ़ाकर ₹56,100/माह किया गया था। ग्रैच्युटी की सीमा ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख की गई और गृह निर्माण एडवांस की सीमा को ₹7.5 लाख से बढ़ाकर ₹25 लाख किया गया।